Last Updated: Monday, June 25, 2012, 18:36
नन्हें मुन्ने बच्चों को संभालना नाको चने चबाने जैसा है और एक नये शोध से यह बात साबित हो गई है जिसके मुताबिक एक बच्चा दिन भर में जितनी उर्जा खर्च करता है उतनी उर्जा एक मुक्केबाज की बाक्सिंग रिंग में 83 राउंड हिस्सा लेने के बाद खर्च होती है ।