Last Updated: Wednesday, July 18, 2012, 20:47
हिन्दी फिल्मों के पहले महानायक राजेश खन्ना की कालजयी फिल्म ‘आनंद’ के सुपरहिट गीत ‘जिंदगी कैसी है पहेली’ के गायक मन्ना डे ने कहा कि उनका (राजेश खन्ना) जाना फिल्मोद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है और उनके अभिनय ने उस गीत को अमर बना दिया।