Last Updated: Monday, April 7, 2014, 09:11
मलेशिया एयरलाइन्स के लापता विमान के दो ब्लैकबॉक्सों के एकॉस्टिक पिंगर्स की वर्ष 2012 में पूरी जांच और मरम्मत की जानी थी तथा बैटरी बदली जानी थी लेकिन एक मीडिया खबर के अनुसार, इस कार्य के लिए एकॉस्टिक पिंगर्स निर्माताओं के पास नहीं भेजे गए।