Last Updated: Friday, January 25, 2013, 09:21
गायत्री कक्षा तीसरी में पढ़ती है और उसकी उम्र सात बरस है, मगर वह भागवत का गूढ अर्थ न केवल जानती है बल्कि सैकड़ों लोगों को वह इस अर्थ को बताती भी है। यह सुनकर कुछ अचरज हो सकता है, मगर हकीकत यह है कि इंदौर की यह बालिका लोगों को भागवत कथा के जरिए धर्म का पाठ पढ़ा रही है।