Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 21:20
अबुधाबी में एक सीवर परियोजना की खुदाई के दौरान रेत ढहने से दो भारतीय कामगार जिंदा दफन हो गए। पुलिस ने आज बताया कि 35 वर्षीय राम कुमार और 28 वर्षीय सेल्वराज कल शाम एल एन के अल जाफरानिया इलाके में रेत में जिंदा दब गए।