Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 15:46
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा कि वह गोवा में अमेरिका स्थित समूह की भारतीय फ्रैंचाइजी प्लेबॉय क्लब के प्रवेश की पूछताछ करेंगे। उन्होंने कहा, अगर कुछ गड़बड़ है तो हम इसे (परिचालन की) अनुमति नहीं देंगे।प्लेबॉय क्लब ने गोवा में एक इकाई खोलने की घोषणा की है।