Last Updated: Monday, April 14, 2014, 09:53
बड़े पर्दे पर नकारात्मक किरदारों लिए मशहूर अभिनेता प्रेम चोपड़ा का कहना है कि उन्हें पर्दे पर खलनायक बनने का कोई मलाल नहीं हैं, बल्कि उन्हें खुशी है। प्रेम ने शनिवार शाम अपनी जीवनी `प्रेम नाम है मेरा` को जारी किए जाने के मौके पर संवाददाताओं को बताया, अगर आप पूछें कि आपको कोई मलाल है? मैं कहूंगा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैं बहुत खुश खलनायक हूं।