Last Updated: Monday, March 24, 2014, 12:05
नई दिल्ली में कलाकारों ने शहर में 16 दिसंबर, 2012 को हुए 23 वर्षीय छात्रा के सामूहिक बलात्कार की घटना पर आधारित जीवंत रंगमंच प्रस्तुति पेश करके दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। ‘निर्भया: ब्रेकिंग द साइलेंस’ नामक इस रंगमंच प्रस्तुति के दौरान कलाकारों के निजी अनुभवों को भी दिखाया जो स्वयं यौन हिंसा का शिकार हुई हैं।