Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 10:43
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का फेसबुक अकाउंट सुरक्षा अनुसंधानकर्ता खलील श्रेतेह द्वारा हैक कर लिया गया। फलस्तीन से ताल्लुक रखने वाले खलील ने पाया कि फेसबुक पर निजता खतरे में है और इस बारे में उन्होंने फेसबुक को आगाह भी किया था। परंतु इनकी इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया।