Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 15:04
एक दुर्लभ मुगलकालीन हार को बुधवार को क्रिस्टी के द्वारा जेनेवा में नीलाम किया जाएगा। इस हार पर मुगल बादशाह अकबर और जहांगीर के नाम उत्कीर्ण हैं। क्रिस्टी कल ही विश्व के सबसे बड़े दोषरहित नीले हीरे की भी नीलामी करेगी। नीलामी में कुल 8 करोड़ अमेरिकी डॉलर की बिक्री होना आंका गया है।