Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 11:09
टाटा स्टील के उपाध्यक्ष बी. मुत्तुरमन, मुरुगप्पा समूह के सुबैया मुरुगप्पा और एपीजे सुरेन्द्र पार्क होटल्स की चेयरपर्सन प्रिया पॉल उन सात लोगों में शामिल हैं जिनका व्यापार एवं उद्योग जगत से पद्म पुरस्कार के लिये चयन किया गया है।