Last Updated: Saturday, March 1, 2014, 09:18
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अपने हमले को तेज करते हुए नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुलबर्गा में आयोजित जनसभा में कहा कि दिल्ली के 10 जनपथ में बैठी हैं `दस नंबरी` गांधी। मोदी ने 10 नंबरी शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा, देखिए! इन दस नंबरी गांधियों ने आंध्र प्रदेश के साथ क्या किया?