Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 17:58
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की सोचने की प्रक्रिया में `उल्लेखनीय बदलाव` देखा जा रहा है और कहा कि वे (मोदी) `यह समझ चुके हैं कि सम्मिलित राजनीति ही आगे बढ़ने की एकमात्र राह है।