Last Updated: Thursday, May 29, 2014, 08:42
इराक की राजधानी बगदाद और उत्तरी मोसुल शहर में कार बम विस्फोटों सहित अन्य हमलों में बुधवार को 63 लोग मारे गए। अप्रैल के चुनाव के बाद इराक में हिंसा की यह सबसे नृशंस घटना है। सबसे भीषण विस्फोट शाम के वक्त हुए और इनमें दर्जनों लोग घायल हो गए।