Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 16:42
एशियाई विमान के लापता होने की खबर सुनकर भारत के दिवंगत मंत्री मोहन कुमारमंगलम की बेटी बीजिंग पहुंच गई हैं। इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि शनिवार को कुआलंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरने वाले विमान में कनाडाई नागरिक उनका बेटा और चीनी मूल की उनकी पुत्रवधू भी यात्रा कर रहे थे।