Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 14:29
सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या धनुष ने गुरुवार को तमिल फिल्म `वइ राजा वइ` का फिल्मांकन शुरू कर दिया है। ऐश्वर्या दूसरी बार फिल्म निर्देशन करने जा रही हैं। ऐश्वर्या निर्देशित पहली फिल्म तमिल रोमांस फिल्म `3` थी जिसमें उनके पति धनुष ने अभिनय किया था।