Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 16:54
वित्त वर्ष 2013-14 के लिए रेल बजट पेश कर दिया गया। चुनावी साल के मद्देनजर आम जनता और रेल मुसाफिरों को यह उम्मीद थी कि इस दफा रेल बजट राहत भरा होगा पर यह उलटे और बोझ बढ़ाने वाला निकला। हालांकि रेल बजट में यात्री किराया और नहीं बढाया गया पर टिकट पर अन्य शुल्क जरूर लगा दिए गए।