Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 23:45
आसमान को छूने की तमन्ना रखने वाले ललित मोदी का भारतीय क्रिकेट में कार्यकाल इतना नाटकीयता भरा रहा जिससे यह साबित होता है कि जिंदगी वाकई उतार चढाव से भरी है जिसमें आदमी पल में अर्श से फर्श पर आ गिरता है।