Last Updated: Tuesday, April 8, 2014, 10:18
लापता मलेशियाई विमान एमएच 370 की खोज जारी है। विमान की खोज का नेतृत्व कर रहे संयुक्त एजेंसी समन्वय केन्द्र (जेएसीसी) के प्रमुख रिटायर्ड एयर चीफ मार्शल एंगस ह्यूस्टन ने आज बताया कि बोइंग विमान एमएच370 की तलाश में लगे आस्ट्रेलियाई सेना के पोत ‘ओशन शील्ड’ को विमान के ब्लैक बॉक्स से मेल खाते सिग्नल अब नहीं मिल रहे हैं।