Last Updated: Friday, October 21, 2011, 10:35
लीबिया दुनिया का पहला विकासशील देश था, जिसने तेल के खनन से मिलनेवाली आमदनी का बड़ा हिस्सा हासिल किया। देखा-देखी दूसरे अरब देशों ने भी उसका अनुसरण किया और अरब देशों में 1970 के दशक की पेट्रो-बूम यानी तेल की बेहतर कीमतों से खुशहाली का दौर शुरू हुआ।