Last Updated: Monday, March 3, 2014, 00:56
मनमोहन सिंह बीआईएमएसटीईसी सम्मेलन में भाग लेने के उद्देश्य से सोमवार को म्यामां रवाना होंगे। समझा जाता है कि इस सम्मेलन में सिंह भारत की ‘पूर्व की ओर देखो’ नीति (लुक ईस्ट पॉलिसी) को प्रोत्साहन देने का पुरजोर प्रयास करेंगे।