Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 21:48
चीन की कंपनी लेनोवो ने ह्यूलेट पैक्कार्ड (एचपी) के सिर से दुनिया में सबसे अधिक पर्सनल कम्प्यूटर (पीसी) बनाने का ताज छीन लिया। शोध कम्पनी गार्टनर ने प्रारम्भिक आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि तीसरी तिमाही में लेनोवो ने 1.38 करोड़ पीसी बेचा, जबकि एचपी ने 1.35 करोड़ पीसी बेचा।