Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 22:44
पुलिस और फारेंसिक विशेषज्ञों के एक दल ने बॉलीवुड अदाकारा लैला खान के इगतपुरी फार्महाउस की तलाशी ली जहां उनकी और उनके परिजन की कथित रूप से हत्या की गई। पुलिस और फारेंसिक विशेषज्ञों के दल ने आरोपित परवेज टाक की मदद से हत्या से पहले की घटनाओं को फिर से तैयार किया।