Last Updated: Monday, February 24, 2014, 12:56
कीव में हो रहे विरोध का नेतृत्व कर रहे रूसी समर्थक नेता विक्तोर यनुकोविच की विदाई और उसकी जगह विपक्ष से अमेरिका समर्थक नेतृत्व को बैठाए जाने के बाद रूस ने यूक्रेन के अपने राजदूत को ‘विमर्श’ के लिए वापस मास्को बुलाया है।