विदेशों में हुए सौदे - Latest News on विदेशों में हुए सौदे | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

'विदेशी सौदों पर कर से निवेश पर असर'

Last Updated: Monday, April 2, 2012, 16:11

ब्रिटेन की दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वोडाफोन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर विदेशों में हुये विलय एवं अधिग्रहण सौदों पर पिछली तिथि से कर लगाने के कदम को मनमानी और दंडात्मक कारवाई बताते हुये कहा है कि इससे भारत की बेहतर निवेश स्थल की पहचान धूमिल होगी।