Last Updated: Saturday, June 7, 2014, 09:21
भाजपा के दिवंगत नेता और केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे पार्टी के अंदर संघर्ष कर रहे थे और वह पार्टी `छोड़ना` भी चाहते थे। भाजपा के विधान पार्षद पांडुरंग फुंडकर ने महाराष्ट्र विधान परिषद में यह दावा करके एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।