Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 00:15
प्रियंका गांधी ने उनको एवं उनके परिवार को हवाई अड्डों पर सामान्य सुरक्षा जांच से मिली छूट को वापस लेने के लिए एसपीजी से कहा है। उनका यह अनुरोध इन खबरों के बीच आया है कि सरकार उनके पति राबर्ट वड्रा को इस प्रकार की प्रदान की गयी सुविधा को वापस लेने के बारे में विचार कर रही है।