Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 21:48
बिहार के भोजपुर जिला के खोपिरा गांव में प्रतिबंधित जातीय संगठन ब्रहमेश्वर मुखिया का श्राद्ध-कर्म आज कडी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया। बीते एक जून की प्रात: ब्रहमेश्वर मुखिया की भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के कतिरा मुहल्ले में अज्ञात अपराधियों ने उस समय अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी थी जब वे अपने घर से सुबह की सैर पर निकले थे।