Last Updated: Saturday, August 24, 2013, 12:49
साधु-संत और आम आदमी दोनों की इस 84 कोस यात्रा में अटूट आस्था सदियों से चली आ रही है। 84 कोस परिक्रमा जहां आम आदमी संतान की प्राप्ति के लिए करता है, वहीं साधु-संत इस परिक्रमा को मोक्ष प्राप्ति का साधन मानते हैं।