Last Updated: Saturday, November 16, 2013, 16:16
मलयाली पंचांग के पवित्र महीने ‘वृश्चिकम’ की शुरूआत के साथ भगवान अयप्पा के मंदिर में दो माह तक चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा की शुरूआत हो गई है और सबरीमला की पहाड़ियां हजारों श्रद्धालुओं के भजनों से फिर से गुंजायमान होने लगी हैं।