Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 16:45
विदेशी कंपनियों के लिए मल्टीब्रांड खुदरा क्षेत्र खोलने के संप्रग के जनविरोधी फैसले से नाराज जद एस ने सरकार को बाहर से दे रहे अपने समर्थन को वापस ले लेने की आज धमकी देते हुए कहा कि वह ऐसे फैसलों में शामिल नहीं हो सकती।