Last Updated: Friday, December 13, 2013, 00:21
थाईलैंड में प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा के सत्ता से हटने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख सरकारी भवनों की बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए तथा सेना से दखल देने की अपील की। सरकार विरोधी प्रदर्शनों के नेता सुतेप थाउगसुबान ने पुलिस और सैन्य प्रमुखों से कहा कि वे गुरुवार रात उनसे मुलाकात करें तथा एक पक्ष चुनें।