Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 14:42
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सटे बागपत में सांप्रदायिक फिजा बिगाड़ने के प्रयास में पुलिस ने 899 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 2225 लोगों के खिलाफ 107,116 के तहत कार्रवाई की गई है। 35 अवैध शस्त्र हरामद किये गये हैं और 126 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं।