Last Updated: Monday, January 21, 2013, 17:40
आस्ट्रेलिया की एक लाइब्रेरी तब सुखिर्यों में आ गयी जब उसने बोर्ड लगाकर घोषणा की कि विवादास्पद साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग की सारी किताबों को जल्द ही कथा साहित्य वर्ग में भेज दिया जाएगा। हालांकि यह लाइब्रेरी के कर्मचारी द्वारा किया गया मजाक था।