Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 11:16
टूजी स्पैक्ट्रम घोटाले की जांच में जुटे सीबीआई अधिकारी सुरेश कुमार पलसानिया की बुधवार रात यहां रक्तट संबंधी विकार (ब्लड डिसआर्डर) के कारण मौत हो गई। एजेंसी के बेहतरीन अधिकारियों में से एक माने जाने वाले 44 वर्षीय पलसानिया की दक्षिण दिल्ली के एक निजी अस्ताल में मौत हुई।