Last Updated: Friday, July 20, 2012, 15:24
अभिनेत्री सोफिया वर्गेरा को टीवी जगत की सर्वाधिक आय वाली महिला के रूप में नामित किया गया है। उन्होंने महज बारह महीनों में 1.90 करोड़ डॉलर की कमाई की।सोफिया ने यह स्थान सोशलाइट किम कार्डेशियन को पीछे छोड़कर हासिल किया है।