Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 17:03
स्टार टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन के कोच स्काट मैकेन ने कहा कि इस खिलाड़ी का कंधे की सर्जरी के बाद छह महीने के भीतर प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करना किसी भी एथलीट के लिए साहस भरा काम है। उन्हें यह भी लगता है कि यह भारतीय जल्दी ही शीर्ष 100 में वापसी कर लेगा।