Last Updated: Monday, November 21, 2011, 05:51
अपनी कातिल अदाओं से दर्शकों के दिलों की धड़कने बढ़ाने वाली हालीवुड हसीना डेमी मूर ने कथित रूप से अपने वकीलों को निर्देश दिया है कि वे विवाहपूर्व किये गये समझौते के बावजूद तलाक की अवधि के दौरान उसके पूर्व पति एश्टन कुचर को दंडित करें ।