Last Updated: Monday, February 4, 2013, 23:56
विभिन्न सरकारी विभागों के बीच उछाले जाते रहने से पाकिस्तान में हिंदू विवाह कानून खटाई में पड़ गया है। डान ने सोमवार के अंक में अपने संपादकीय में कहा है कि मौजूदा नेशनल असेंबली ने अपने कार्यकाल में हालांकि कुछ महत्वपूर्ण कानून पारित किए हैं, फिर भी कुछ क्षेत्रों में जहां कानून की अत्यंत दरकार है इसका प्रदर्शन असंतोषजनक बना हुआ है।