Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 11:09
चीन में हू जिंताओ और बेन जियाबाओ सरीके धुर कम्युनिस्ट नेताओं के शासन का सूर्य अब अस्त होने को है और ऐसे में यहां शासन के नए युग की शुरुआत उन लोगों की नुमाइंदगी में होने जा रही है जो बड़े और रसूखदार सियासी परिवारों से आते हैं।