Last Updated: Sunday, May 12, 2013, 18:39
चार दशक पहले पर्दे पर आई `जंजीर` ने न केवल टिकट खिड़कियों पर धमाल मचाया था, बल्कि अमिताभ बच्चन की तकदीर भी बदल दी थी। सबसे बड़ी बात कि इसी फिल्म के बाद अमिताभ को `एंग्री यंग मैन` कहा जाने लगा। इस फिल्म के 40 वर्ष पूरा होने पर अमिताभ खुश हैं।