34वां स्कॉच सम्मेलन - Latest News on 34वां स्कॉच सम्मेलन | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

अगले दो साल में 8% आर्थिक वृद्धि दर हासिल कर लेंगे: अहलूवालिया

Last Updated: Tuesday, November 12, 2013, 14:46

मोंटेक सिंह अहलूवालिया यहां 34वें स्कॉच सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, इस समय नरमी है पर मुझे लगता है कि हम अगले दो साल में वृद्धि दर का वह स्तर प्राप्त कर लेंगे जिसे हमने अपनी दर मान रखा था। 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) की अवधि के पहले साल अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर पांच प्रतिशत थी जबकि योजना अवधि के दौरान सरकार ने आठ प्रतिशत की वृद्धि दर का लक्ष्य रखा है।