Last Updated: Friday, February 1, 2013, 11:56
मानवाधिकार आयोग ने बलात्कार के एक गंभीर मामले में हुए मानवाधिकार हनन के लिए डीआईजी छतरपुर रेंज द्वारा बमीठा के तत्कालीन थाना प्रभारी डीएन राज पर लगाए गए पांच सौ रुपए के जुर्माने को बहुत कम बताते हुए उनको कठोर दंड दिये जाने की अनुशंसा की है।