Last Updated: Monday, February 4, 2013, 22:39
अगले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बनाने लायक आंकड़ा जुटा पाती है या नहीं यह तो दिल्ली दूर है, लेकिन पार्टी में प्रधानमंत्री पद के लिए आठ दावेदारों के कारण `कौन बनेगा प्रधानमंत्री` सवाल का जवाब देना भी आसान नजर नहीं आ रहा है।