Last Updated: Sunday, December 9, 2012, 00:03
कतर ने दोहा दौर की जलवायु वार्ता के विफल होने के आसार को देखते हुए इसे बचाने के लिए हताशापूर्ण उपाय करने शुरू कर दिये। उसने एक ऐसे समझौते की पेशकश की है जो कम महत्वाकांक्षी है लेकिन उसमें क्योतो प्रोटोकाल और आगे होने वाली बातचीत की संभावनाओं को बरकरार रखा गया है।