Last Updated: Friday, May 17, 2013, 13:49
आईपीएल में जिस स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल ने भूचाल ला दिया है, उसके पीछे माफिया डॉन दाउद इब्राहिम के एक करीबी सहयोगी का हाथ बताया जा रहा है। फोन पर बातचीत में उसका नाम सुनील रामचंदानी उर्फ सुनील दुबई जबकि मुख्य बुकी को ‘जुपिटर’ नाम से बुलाया जा रहा था।