Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 11:08
डौडिया खेड़ा के अमर शहीद राजा राव रामबक्स सिंह के किले में 1000 टन सोना के दबे होने की खबर फैलने के बाद उसके कई दावेदार सामने आ गए हैं। किले में दबे खजाने के ये दावेदार संत शोभन सरकार के उस सपने के बाद सामने आए जिसमें शोभन सरकार ने किले के नीचे दबे 1000 टन सोने के खजाने को देखा। खजाने के दावेदार खुद को राजा का परिवार बता रहा है।