Last Updated: Monday, October 7, 2013, 19:07
हिंदूजा समूह की वाहन कंपनी अशोक लीलैंड ने सोमवार को अपनी बहुपयोगी श्रेणी की कार `स्टाइल` को बाजार में उतार दिया। अशोक लेलैंड की इस बहुपयोगी श्रेणी की कार की कीमत (दिल्ली में एक्स-शोरूम) 7.49 लाख रुपये से 9.29 लाख रुपयों के बीच रखी गई है।