Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 23:04
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत और विवादों का यों तो पुराना नाता है, राजनीति की भेंट चढ़ी राजस्थान की नर्स भंवरी देवी की भूमिका निभाने को लेकर मल्लिका यदि एक बार फिर विवादों के तूफान में घिर जाएं तो शायद किसी को ताज्जुब नहीं होना चाहिए।