Last Updated: Monday, March 25, 2013, 14:48
अभिनेत्री विद्या बालन कहती हैं कि उनकी आनेवाली फिल्म `घनचक्कर` में उनके अजीब फैशन को देखकर फिल्म के डिजायनर दुविधा में पड़ गए। विद्या फिल्म में एक घरेलू पंजाबी महिला की भूमिका में हैं और उनके डिजायनर को उनके किरदार के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है।